रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के घर 3 मई की रात को ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई.



रशियन प्रेसिडेंशियल हाउस पर हुआ ड्रोन हमला रूसी बलों ने नाकाम कर दिया. और, पुतिन पूरी तरह सेफ रहे.



राष्ट्रपति पुतिन की सिक्‍योरटी बेहद टाइट मानी जाती है. हालांकि उन पर अब तक कई दफा हमले की कोशिश की गई है.



रूसी राष्ट्रपति पुतिन एक-दो बार नहीं, बल्कि अब तक 7 बार मौत को मात दे चुके हैं.



रूसी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 3 मई की घटना से पहले पुतिन की हत्या के 6 बार प्रयास हो चुके थे.



पुतिन हर बार अपने सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ के कारण बच जाते हैं.



पुतिन पर पिछले साल काकेशस में हमले की कोशिश हुई थी. तब यूक्रेन के चीफ ऑफ डिफेंस इंटेलिजेंस कायरलो बुडानोव ने इस हमले की पुष्टि की थी.



वर्ष 2002 में पुतिन पर अजरबैजान में हमले की साजिश की गई. साजिश एक इराकी व्यक्ति ने रची थी.



नवंबर 2002 में मॉस्को में पुतिन को मारने के लिए क्रेमलिन के पास एक बम लगाया गया था. यह पुतिन के काफिले को उड़ाने की साजिश थी, जो नाकाम रही.



अक्टूबर 2003 में ब्रिटेन में भी पुतिन की हत्या की साजिश रची गई, उस मामले में 2 लोग दबोचे गए थे.



2012 में एक चेचेन विद्रोही ने पुतिन पर हमले की प्लानिंग की थी. उसे पकड़ लिया गया था.