WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है



जिसमें एक ऐप से आप दो अकाउंट चला सकते हैं



ऐसे में फिर आपको दो अलग-अलग ऐप में स्विच नहीं करना होगा



ये फीचर उन यूजर्स के लिए है जो पर्सनल और प्रोफेशनल वर्क अलग रखते हैं



सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और फिर ऊपर की तरफ राइट साइड में तीन डॉट्स पर टैप करें



इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें और फिर अकाउंट पर टैप करें



Add Account पर टैप करें और अपना दूसरा अकाउंट सेटअप करें



एक बार आपका दूसरा अकाउंट सेट हो जाए



तो आप ऐप के ऊपर राइट साइड में तीन डॉट्स पर टैप करना होगा



फिर अकाउंट पर टैप कर अकाउंट्स के बीच स्विच कर सकते हैं