रामानंद सागर की रामायण में सीता बन दीपिका चिखलिया ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

दीपिका को सीता के रोल में इतना पसंद किया गया कि उन्हें घर-घर में पूजा जाने लगा

लेकिन रामायण में सीता का रोल दीपिका को आसानी से नहीं मिला था

रिपोर्ट के अनुसार 25 से ज्यादा आर्टिस्ट ने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था

दीपिका ने खुद इसका खुलासा द कपिल शर्मा शो में किया था

दीपिका के अनुसार ऑडिशन में कई बातों का ख्याल रखा गया था

रामानंद सागर चाहते थे कि सीता ऐसी हो जिसे इंट्रोड्यूस करने की जरूरत ना पड़े

सीता के रोल के लिए दीपिका को चार से पांच बार स्क्रीन टेस्ट देना पड़ा था

तब जाकर दीपिका का चुनाव रामायण में सीता के लिए हुआ था

आज भी दीपिका को उनके रियल नेम से कम लेकिन सीता के नाम से ज्यादा लोग जानते हैं