अमेरिका में अनुपमा की उम्मीदें टूट गईं वो जिस रेस्तरां में काम करने की उम्मीद से गई थीं वो बंद हो गया है

इसके बाद अनुपमा सड़कों पर ठोकरें खाने को मजबूर हो गई है

सड़क किनारे अनुपमा को एक शख्स मिलता है जो उसे एक सस्ता होटल दिलाने का झांसा देता है

अनुपमा उसके साथ चल देती है लेकिन रास्ते में उसके साथ लूटपाट हो जाती है

इस लूटपाट में अनुपमा का सामान, पैसे और वीजा पासपोर्ट सब कुछ लुट जाता है

एक भिखारी अनुपमा की सोने की चेन भी लूटने की कोशिश करता है

अनुपमा भागकर एक रेस्तरां के बाहर पहुंचती है और वहां सो जाती है

उसी रेस्टोरेंट में अनुज कपाड़िया की भी एंट्री होती हैं लेकिन दोनों एक दूसरे से मिल नहीं पाते हैं

आज के एपिसोड में दिखेगा कि अनुज पिछले 5 सालों से अमेरिका में ही बिजनेस कर रहा है

फैंस को अब लग रहा है कि अनुपमा अनुज के होटल में काम करेंगी