शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा शो में व्यस्त हैं

इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे

ये खुलासे कोई और नहीं बल्कि शोएब के मामा का बेटा ही कर रहा है

शोएब के मामा के बेटे ने इससे पहले भी कई बार इब्राहिम फैमिली को लेकर तमाम खुलासे किए हैं

हाल ही में शोएब के मामा के बेटे आमिर ने कहा कि एक्टर अपनी बीवी यानी दीपिका के पैसों पर मजे करते हैं

उनके अनुसार इब्राहिम परिवार चलता ही दीपिका के बदौलत है

इब्राहिम फैमिली के पास आज जो कुछ भी है वो सिर्फ और सिर्फ दीपिका की वजह से है

उनका कहना तो ये भी है कि शोएब ने दीपिका से शादी इसी वजह से की थी

आमिर के अनुसार दीपिका के पास वो सबकुछ था जो इब्राहिम परिवार को चाहिए था

इसके अलावा आमिर ने दीपिका को टारगेट करते हुए उन्हें भी सबसे बड़ी झूठी करार दिया है