रुबीना दिलैक इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं

इसी बीच रुबीना का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए धोखे की बात की थी

रुबीना ने बताया था कि 2011 में उनका पेमेंट महीनों से रोक दिया गया था

9 महीने बाद जब रुबीना ने प्रोड्यूसर से पूछा कि ये सब क्या हो रहा है

रुबीना को प्रोडक्शन हाउस ने शूट में देरी से हुए नुकसान के कुछ रिकॉर्ड्स दिखाए

जिसमें 16 लाख का बकाया दिखाया गया था

रुबीना ने कहा 2011 में मेरे ऊपर 16 लाख रुपए का जुर्माना हुआ था, लेकिन रिकॉर्ड में दिखाई गई कोई भी घटना सही नहीं थी

उस घटना से रुबीना बर्बाद हो गई थीं, उन्हें घर तक बेचना पड़ गया था

रुबीना के पास मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें थीं उसे भी बेचनी पड़ी

रुबीना किसी असुरक्षा और चिंता में नहीं रहना चाहती थी, इसलिए उन्होंने बड़ा फैसला लिया