अनुपमा के हाल ही के एपिसोड में अनु और अनुज आमने-सामने आए

लेटेस्ट ट्रैक में श्रुति के जाने के बाद, अनुज, अनु को अकेले में बात करने के लिए कहता है

इस दौरान अनु-अनुज के बीच इमोशनल पल आया

वहीं श्रुति अनुज को बताएगी कि वह प्रेग्नेंट है

साथ ही दूसरी तरफ अनुज, श्रुति को सरप्राइज पर देगा

अब देखना ये होगा कि श्रुति के प्रेग्नेंट होने पर अनुज क्या करेगा

अनुपमा लेटेस्ट एपिसोड में अनुज से बात करने की कोशिश करेगी

अनुज, आध्या से कहता है कि वो उसका पिता है और तमीज से बात करे

अनुपमा यशदीप से कहती है कि वो अब इन रिश्तों में फिर से उलझकर नहीं बैठना चाहती

इसके बाद श्रुति को डेट पर ले जाने के लिए अनुज से आध्या बात करेगी