भारत में कई बड़ी और पवित्र नदियां बहती हैं

इन नदियों में एक खास बात यह है कि ये सब एक ही दिशा में बहती हैं

ये सभी पश्चिम दिशा से पूर्व की ओर ही बहती हुई दिखाई देगी

बहते हुए ये नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं

गंगा से लेकर जुमना तक सभी नदियों का बहाव ऐसा ही है

मगर भारत में दो ऐसी भी नदियां है जो इससे विपरीत बहती हैं

ये नदियां पूर्व से पश्चिम की ओर बहती हैं

बंगाल की खाड़ी की जगह ये अरब सागर में जा कर गिरती हैं

एक नदी का नाम है नर्मदा नदी

दूसरी ऐसी नदी का नाम है ताप्ती या तापी नदी