रेलवे को हमारे देश की लाइफ लाइन कहा जाता है

देश में कई हजार ट्रेने रोज चलती हैं

एक रिपोर्ट में उत्तर रेलवे की ट्रेनों से होने वाली आय का जिक्र है

बेंगलोर राजधानी (22692) से उत्तर रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई हुई

यह हजरत निजामुद्दीन और केएसआर बेंगलुरु के बीच चलती है

2022-23 के दौरान इससे करीब 176 करोड़ रुपये की कमाई हुई

दूसरे नंबर पर सियालदाह राजधानी एक्‍सप्रेस (12314) आती है

इससे रेलवे ने लगभग 128 करोड़ रुपये पैसे कमाए

तीसरे नंबर पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस (20504) है

इसने रेलवे के खजाने को लगभग 126 करोड़ रुपये से भरा है