गैंडे (Rhinoceros) की खाल काफी मोटी होती है

कहा जाता है कि इनपर कुछ हद तक गोली का भी असर नहीं होता है

कई लोग मानते हैं कि बुलेटप्रूफ जैकेट इन्हीं की खाल से बनाई जाती है

मगर इस बात में कितनी सच्चाई है?

गैंडे का वजन औसतन 1000 किलो से ज्यादा ही होता है

ये 6 फीट ऊंचे और करीब 10 से 11 फीट लंबे हो सकते हैं

गैंडे की चमड़ी 2 इंच मोटी होती है

मगर गैंडे की स्किन बुलेटप्रूफ नहीं होती है

हालांकि, छोटी बुलेट इनकी स्किन को भेद नहीं सकती है

बुलेटप्रूफ जैकेट इनकी स्किन से नहीं बल्कि मजबूत फाइबर से बनती है