भारत में गणेश जी का एक ऐसा भी मंदिर है, जहां वो तीन सूंड के साथ विराजमान है.



पुणे के सोमवार पेठ में स्थित त्रिशुंड गणपति मंदिर है.



इस मंदिर में विराजमान गणपति जी की मूर्ति तीन सूंड और 6 हाथ वाली है.



इस मंदिर में बप्पा मूषक की जगह मोर पर विराजमान है.



इस मंदिर को भीमजीगिरी गोसावी ने साल 1754 से 1770 के बीच बनवाया था.



यह मंदिर पुणे का एकमात्र ऐसा मंदिर है जो पत्थरों की चिनाई से बना हुआ है.



मंदिर की नक्काशीदार कला भी इसे काफी खास बनाती है.



त्रिशुंड गणपति जी की मूर्ति तीन लोक, तीन काल और त्रिगुणों का प्रतीक मानी जाती है.



इस मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं.