पुरी का जगन्नाथ मंदिर अपने आप में रहस्यों से भरा है.



इस पवित्र स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण, उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा निवास करते हैं.



पौराणिक कथा के मुताबिक कहा जाता है कि जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कर लोग पाप मुक्त होने लगे थे.



इसे देखकर यमराज काफी ज्यादा परेशान हो गए और वह जगन्नाथ स्वामी के पास जा पहुंचें.



यमराज ने जगन्नाथ स्वामी से कहा पाप मुक्ति मार्ग का इतना सरल उपाय जानकर अब कोई भी यमलोक नहीं आ रहा है.



यमराज की बात सुनकर जगन्नाथ स्वामी ने कहा, आप मंदिर की तीसरी सीढ़ी पर विराजे. जिसे यमशिला के नाम से जाना जाएगा.



जगन्नाथ स्वामी ने कहा जो भी दर्शन के बाद इसपर पैर रखेगा उसके सारे पुण्य नष्ट हो जाएंगे और उसे यमलोक आना ही होगा.



इस कारण जब भी आप पुरी में जगन्नाथ स्वामी मंदिर के दर्शन करने जाए तो इस बात का ध्यान रखें.



इस यमशिला का रंग काला है, जो बाकी सीढ़ियों से काफी अलग है.