इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम होता है.



मुहर्रम का महीना शांति, इबादत और शहादत का प्रतीक होता है.



इस साल मुहर्रम का जून माह 29 दिन रविवार से शुरू होगा.



मुहर्रम की पहली तारीख को इस्लाम में नए साल की शुरुआत होती है.



वहीं मुहर्रम की 10वीं तारीख को आशूरा कहते हैं. आशूरा 8 जुलाई 2025 को है.



आशूरा के दिन ही इमाम हुसैन और उनके साथी कर्बला के युद्ध में शहादत हुए थे.



इस्लाम धर्म को मानने वाला शिया समुदाय इस दिन शोक मनाते हैं और जुलूस निकालते हैं.



वहीं सुन्नी मुसलमान इस दिन रोजा रखता है और अल्लाह की इबादत करता है.



इस्लाम में ये दिन त्याग और बलिदान का दिन होता है.