जगन्नाथ मंदिर भारत के उड़ीसा राज्य में स्थित है. इस मंदिर के शिखर पर लगा ध्वज हमेशा हवा के विपरीत दिशा में लहराता है.



मंदिर के शिखर पर लगा सुदर्शन चक्र किसी भी दिशा से देखने में ये आपकी ओर मुड़ा हुआ से प्रतीत होता है.



जगन्नाथ मंदिर के ऊपर से कोई भी पक्षी या विमान उड़ नहीं सकता.



जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने के बाद आपको बगल में स्थित समुद्र की आवाज सुनाई नहीं देगी.



आपको जानकर हैरानी होगी कि जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद कभी भी कम नहीं पड़ता है.



जगन्नाथ मंदिर में मिलने वाला प्रसाद एक के ऊपर एक हांडी में पकाकर बनाया जाता है.



माना जाता है कि मंदिर में स्थित काठ की मूर्ति में श्रीकृष्ण की आत्मा का वास है.



जगन्नाथ मंदिर में हवा का प्रवाह हमेशा उल्टी दिशा में बहता है.



जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान विशालकाय रथ को सामान्य मनुष्य द्वारा खींचा जाता है.