मथुरा आने का प्लान कर रहे हैं तो इन 10 जगहों पर जाना ना भूलें.



मथुरा में आने के बाद विश्राम घाट जरूर घूमने जाए.



कंस किला भी आपका मन मोह लेगा.



तीसरे नंबर पर द्वारकाधीश मंदिर है.



चौथे नंबर पर गोकुल है.



पांचवें नंबर पर रमण रेती जहां जाकर आपको काफी आनंद आएगा.



छठे नंबर पर मथुरा का खंबा पुरानी गोकुल है.



सातवें नंबर पर ब्रह्मंड घाट है.



आठवें नंबर पर चिंता हरण महादेव मंदिर है.



नौवें और दसवें नंबर पर राधा रानी जन्म स्थान और चंद्रावली मंदिर है.