भारत के 3 तीर्थ स्थल अपने धार्मिक महत्व के साथ-साथ श्राप के लिए भी जानें जाते हैं.



इन स्थानों पर किसी भी तरह का किया गया पाप कई जन्मों तक आपका पीछा नहीं छोड़ता है.



इन स्थानों पर आने वाले श्रद्धालु यहां विशेष पूजा कर पाप से मुक्ति पाने की कामना करते हैं.



पुराणों में दर्ज इन तीर्थ स्थलों की कथाएं काफी रहस्यमय है.



इन स्थानों पर बिना अशुद्ध मन और बुरे आचरण से दर्शन करना अशुभ हो सकता है.



इन तीर्थ स्थलों का श्राप आज भी लोक मान्यताओं में काफी प्रचलित है.



जिसमें पहला नंबर कुंडलपुर का है.ये जगह भगवान शिव के श्राप से प्रभावित है, जिससे यहां का जल दोषपूर्ण हो गया था.



दूसरा स्थान कैलाश मानसरोवर है, जहां रावण की तपस्या से शिवजी कुपित हो गए थे और ये स्थान श्रापित माना जाता है.



वैतरणी नदी गरुड़ पुराण के मुताबिक ये नदी पापियों के लिए भयावह है, जिसे मरने के बाद पार करना बेहद कठिन है.