भगवान से बड़ा उनका नाम होता है.



भगवान का नाम आप किसी भी समय और कैसी भी स्थिति में जप सकते हैं.



मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को आंतरिक रूप से नाम जप करना चाहिए.



भगवान का नाम जप हर कोई कर सकता है.



भगवान का नाम जप आप माला, काउंटर या बिना किसी साधन के कर सकते हैं.



नाम जप आप पवित्र और अपवित्र दोनों ही अवस्था में जप सकते हैं.



नामजप का लाभ तत्काल चाहिए तो गलत आचरण और तामसिक भोजन को त्यागना होगा.



तीर्थस्थल पर नाम जप करने से इसका फल कई गुना बढ़ जाता है.



आप नाम जाप बिना गुरु के भी कर सकते हैं.