अपने दिल में नमाज पढ़ने का इरादा करें.
और अपना रुख काबे की तरफ करें.
पुरुष अपनी नाभि के नीचे और महिलाएं छाती के ऊपर हाथ बांधें.
इसके बाद, सूरह फातिहा और कोई दूसरी सूरह पढ़ें.
रुकू में तीन बार या सात बार सुब्हान रब्बी अल अजीम कहें.
कहकर सीधे खड़े हो जाएं.
सजदे में तीन बार या सात बार सुब्हान रब्बी अल आला कहें.
खड़े होकर फिर से सूरह फातिहा और कोई दूसरी सूरत पढ़ें.
अत्तहियातु और उसके बाद के दुरूद और दुआएं पढ़ें.
अस्सलामू अलैकुम व रहमतुल्लाह.