चंद्रमा के 5वें भाव में होने से आकस्मिक
धन लाभ रुक सकता है.


दान करने से परिवार की सुख-शांति बढ़ेगी.



बड़े व्यवसायी की कार्यशैली से प्रेरणा लें और
अपने व्यवसाय में सुधार करें


व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा से बचें और लगन से काम करें



आर्टिस्ट और छात्रों का रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा



परिवार के साथ समय बिताने का प्रयास करें
और बाहरी काम समय पर निपटाएं.


स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।.



सिद्धि योग के बनने से टीम को लीड करने और करियर में
नई शुरुआत करने का अवसर मिलेगा.


कार्यालय में टू-डू लिस्ट बनाकर प्रोजेक्ट को पूरा
करने में जुट जाएं.