शत्रुओं की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा और जीवन में
सफलता के नए अवसर आएंगे.


आर्टिस्ट और स्पोर्ट्सपर्सन को अपने
लक्ष्य के प्रति सजग रहना होगा.


बड़ों से बात करते समय अपनी
सीमा का ध्यान रखें.


रिश्तों में मनमुटाव को बातचीत से
खत्म करने का प्रयास करें.


काम में आलस्य त्यागकर सभी
कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास करें.


टीम में अग्रणी भूमिका निभाने के
लिए खुद को तैयार करें.


नए कार्य की शुरुआत में घर के
बड़ों का सहयोग मिलेगा.


छात्रों को बजट बनाए रखना चाहिए
और पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.


व्यवसायियों को समय-समय पर
ग्राहकों से फीडबैक लेना चाहिए.