चाणक्य नीति से जानें किन तीन गलतियों की

वजह से होती है मां लक्ष्मी नाराज और घर में कंगाली आती है.

Image Source: abplive

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति के अनुसार जीवन जीने के हर पहलू को दर्शाया है,

उनके द्वारा बताई गई हर एक बात मनुष्य को जीवन में लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित करती है.

Image Source: abplive

आचार्य चाणक्य के अनुसार जो पैसों का दिखावा करते हैं,

बिना मतलब अपने पैसे व्यर्थ करते हैं उनके घर कभी मां लक्ष्मी नहीं आती है.

Image Source: abplive

चाणक्य जी ने यह भी कहां कि ऐसा व्यक्ति

खुद अपनी बरबादी का राह ढूंढ़ता है.

Image Source: abplive

जो लोग धन को संजो कर रखने के बजाय उसका बेवजह खर्च करते हैं,

वेसै लोग मां लक्ष्मी का अपमान करते हैं.

Image Source: abplive

चोरी, जुआ, या धोखाधड़ी जैसे अनुचित तरीकों से कमाया गया धन

भी अधिक समय तक नहीं टिकता है और विनाश का सबसे बड़ा कारण बनता है.

Image Source: abplive

किसी बात या अपने धन पर घमंड करने

वाले व्यक्ति से मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होतीं.

Image Source: abplive

इसके विपरीत, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है,

जो व्यक्ति ज्ञानी और विद्वान व्यक्ति से संबंध रखता है और उनका सम्मान करता है.

Image Source: abplive

जिस घर में अशांति, कलह और अनादर होता है,

वहां मां लक्ष्मी नहीं टिकतीं. विशेषकर, यदि घर में स्त्री का सम्मान नहीं किया जाता है, तो घर में दरिद्रता आ सकती है.

Image Source: abplive