प्रतीक बब्बर की मां से है प्रिया बनर्जी के मंगलसूत्र का कनेक्शन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: priyabanerjee/Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी और प्रतीक बब्बर अपनी शादी के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए है

Image Source: priyabanerjee/Instagram

प्रिया और प्रतीक ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन शादी की है

Image Source: priyabanerjee/Instagram

दोनों की शादी में सिर्फ 40 लोग ही शामिल हुए थे

इसके अलावा प्रतीक ने अपने परिवार को शादी में नहीं बुलाया था

Image Source: priyabanerjee/Instagram

इसके अलावा प्रतीक ने अपने परिवार को शादी में नहीं बुलाया था

Image Source: priyabanerjee/Instagram

अब प्रिया का मंगलसूत्र चर्चा में है क्योंकि वो बेहद यूनिक है और स्पेशल है

Image Source: priyabanerjee/Instagram

आइए आपको बताते हैं कि प्रिया के मंगलसूत्र में ऐसा क्या खास है

Image Source: priyabanerjee/Instagram

फिल्मफेयर के अनुसार, प्रतीक ने शादी में प्रिया के लिए अपनी मां स्मिता पाटिल के झुमकों से ये खास मंगलसूत्र डिजाइन करवाया है

Image Source: priyabanerjee/Instagram

स्मिता पाटिल को यह झुमके उस समय दिए गए थे, जब उन्होंने प्रतीक को जन्म दिया था

Image Source: priyabanerjee/Instagram

प्रतीक ने आशीर्वाद के तौर पर झुमकों का मंगलसूत्र बनाकर प्रिया को पहनाया है

Image Source: priyabanerjee/Instagram