सेलेब्स की हूबहू कॉपी करने में माहिर हैं ये डबिंग आर्टिस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sanketmhatreofficial

साउथ फिल्मों में डबिंग के अलावा ये आर्टिस्ट बॉलीवुड के तमाम कलाकारों की नकल करते हैं

Image Source: @sanketmhatreofficial

आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है

Image Source: @sanketmhatreofficial

चेतन शशि तल बिग सी के नाम से जाने जाते हैं ये अमिताभ और शत्रुघ्न की हुबहू आवाज निकालते हैं

Image Source: youtube grab

संकेत म्हात्रे काफी मशहूर नाम है इन्होंने नाना पाटेकर से लेकर अमिताभ की नकल की है और हॉलीवुड में आवाज भी दी है

Image Source: @sanketmhatreofficial

राजेश खट्टर डबिंग एक्सपर्ट हैं इन्होंने हॉलीवुड एक्टर्स के लिए डबिंग की है

Image Source: @rajesh_khattar

शरद केलकर ने बाहुबली और बाहुबली 2 के लिए प्रभास के किरदार को आवाज दी है

Image Source: @sharadkelkar

मनोज पांडे ने बाहुबली में भल्लालदेव के किरदार को आवाज दी और ये बॉलीवुड एक्टर्स की मिमिक्री भी करते हैं

Image Source: @manojpandey7128

समय राज ठक्कर रजनीकांत और कमल हासन जैसे एक्टर्स की आवाज में हिंदी डब करते हैं

Image Source: @thakkarsamay

निनाद कामत अमिताभ से लेकर अनिल कपूर और संजय दत्त की हूबहू आवाज निकाल लेते हैं

Image Source: youtube grab