पवन कल्याण की शादी से जुड़ी ये इंट्रेस्टिंग बात पता थी आपको?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: pawankalyan

पवन कल्याण विशाखापत्तनम में अपनी एक्टिंग की पढ़ाई कर रहे थे तब उनकी मुलाकात नंदिनी से हुई थी

Image Source: youtube

उन्होंने फिल्म में अपने डेब्यू के एक साल बाद 1996 में नंदिनी से शादी कर ली थी

Image Source: pawankalyan

लेकिन उनकी शादी ज्यादा चली नहीं थी और 2001 में अलग हो गए थे

Image Source: pawankalyan

फिर पवन कल्याण अपनी को स्टार रेणु देसाई के साथ रहने लग गए थे

Image Source: pawankalyan

2007 में नंदिनी ने कल्याण के खिलाफ मामला दर्ज किया था

Image Source: pawankalyan

जिसमें बताया गया था की बिना तलाक उन्होंने रेणु से शादी कर ली थी

Image Source: pawankalyan

कल्याण की टीम ने बताया की वो दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं

Image Source: pawankalyan

2008 में नंदिनी और पवन कल्याण ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया था

Image Source: pawankalyan

पवन कल्याण ने उन्हें 5 करोड़ रुपये भी दिए थे

Image Source: pawankalyan

2009 में पवन कल्याण ने रेणु देसाई से शादी की थी और उनकी एक बेटी भी है

Image Source: pawankalyan

लेकिन 2012 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था

Image Source: pawankalyan

2013 में पवन कल्याण ने रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा से शादी की थी

Image Source: pawankalyan

उनकी पहली मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी

Image Source: pawankalyan

जिसका नाम तीन मार था

Image Source: IMDB