रईस में शाहरुख खान के संग काम कर माहिरा खान ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी

पिछले दिनों खबर आई थी कि माहिरा प्रेग्नेंट हैं

अब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है

द ट्रिब्युन एक्सप्रेस से बातचीत में माहिरा ने कहा कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं

साथ ही माहिरा ने ये भी कहा कि उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज से बैकआउट नहीं किया है

खबरें थीं कि प्रेग्नेंसी की वजह से माहिरा ने कई प्रोजेक्ट्स से बैकआउट कर लिया है

मालूम हो कि माहिरा खान वेब सीरीज Jo Bachey Sang Samait Lo का हिस्सा बनी हैं

माहिरा ने 2023 में सलीम करीम के साथ निकाह किया था

ऐसे में जब खबरें आईं कि माहिरा प्रेग्नेंट हैं, तो हर कोई उन्हें बधाई देने लगा

माहिरा की पहली शादी से उनका 15 साल का एक बेटा है