जब किसिंग सीन शूट करने से घबराईं एक्ट्रेसेज

फिल्म पार्च्ड में किसिंग सीन करने के से राधिका आप्टे हिचक रही थी

एक्ट्रेस के इस सीन को करने के बाद उन्हें बहुत ट्रोल किया गया था

दिग्गज अदाकारा रेखा को बिना बताए किसिंग सीन शूट किया गया

एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया इस सीन को करने के बाद वह घबरा कर बहुत रोई थीं

फिल्म दयावान में माधुरी दीक्षित को विनोद खन्ना के साथ किसिंग सीन शूट करना पड़ा

उस समय माधुरी इंडस्ट्री में न्यू कमर थी और वह इस सीन के लिए तैयार नहीं थी

अनुराग कश्यप की फिल्म सेक्रेड गेम्स में राजश्री देशपांडे का नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ किसिंग सीक्वेंस था

एक्ट्रेस के मुताबिक वह इस सीन के लिए राजी नहीं थी बाद में इस सीन के लिए वह खूब ट्रॉल हुई थीं

फिल्म राजा हिंदुस्तानी का किसिंग सीन काफी सुर्खियों में रहा

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीन के लिए करिश्मा कपूर ने हिम्मत तो जुटाई लेकिन सीन के लंबे होने के वजह से वह घबरा गईं