लाल किला को मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था

इसको बनाने में 10 साल लगे थे

इस का निर्माण 1638 में शुरू हुआ और 1648 में खत्म हुआ

लाल किला के निर्माण में चूना पत्थर का इस्तेमाल हुआ था

लाल किला का असली नाम 'किला-ए-मुबारक' था

इस खूबसूरत किले को उस्ताद हामिद और उस्ताद अहमद ने बनाया था

उस समय इसे बनाने में 1 करोड़ रुपये खर्च हुए थे

लाल किले में दो गेट हैं, लाहौरी गेट और दिल्ली गेट

इस किले में 6 कमरे हैं

लाल किला घूमने के लिए सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है

यह किला सोमवार को बंद रहता है