तवांग लगभग 17,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है

तवांग का इलाका मैकमोहन लाइन के अंदर पड़ता है

यह भारत का अहम हिस्सा है

भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर लंबे वक्त से मतभेद बना हुआ है

तवांग का मुख्य काम-धंधा कृषि और पशुपालन है

तवांग की खूबसूरत चोटियां, शांत झील और छोटे-छोटे गांव मन मोह लेते हैं

तवांग अपनी बेमिसाल खूबसूरती और बौद्ध मठों के लिए मशहूर है

यहां पर एशिया का सबसे बड़ा मठ है

तवांग बौद्ध मठों के लिए पूरी दुनिया में पहचाना जाता है

यह मठ समुद्र तल से लगभग 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है

यह मठ भारत का सबसे बड़ा मठ है, और दुनिया का दूसरा

यह मठ करीब 400 साल पुराना है