अमृतसर का गोल्डन टेंपल देश में सबसे फेमस धार्मिक केंद्रों में एक है

इसका गुरुद्वारे की नींव गुरु राम दास ने 1577 ई. में रखी थी

सिखों के 5वें गुरु अर्जुन देव ने 1588 में इसका निर्माण शुरू किया

इस मंदिर में लगभग 500 किलोग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है

गोल्डन टेंपल बनाने में 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है

यही वजह है कि इस गुरुद्वारे को गोल्डन टेंपल कहा जाता है

गोल्डन टेंपल एक धार्मिक स्थल है जो सभी धर्मों के लिए खुला रहता है

गोल्डन टेंपल के आसपास के तालाब को अमृत सरोवर कहा जाता है

इस टेंपल को बनाने के दौरान सोने की 24 परतें चढ़ाई गई हैं

अमृतसर का यह गोल्डन टेंपल करीब 400 साल पुराना है