भारत की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान का मकबरा खंडहर में तब्दील हो गया है

रजिया सुल्तान की मकबरे की इमारत ढह चुकी है

रजिया की मजार लाल ईंटों से बनी है

उनका मकबरा दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास स्थित है

देश- विदेश से टूरिस्ट वीर महिला के मकबरे के दीदार के लिए पहुंचते हैं

रजिया सुल्तान इल्तुमिश सुल्तान की बेटी थीं

जिन्होंने 1236 से 1240 तक दिल्ली की सल्तनत पर राज किया था

इल्तुमिश पहला शासक था जिसने अपनी सल्तनत बेटी को सौंपा था

ऐसे में रजिया मध्यकालीन भारत की पहली और आखिरी महिला शासक रहीं

इल्तुमिश के तीसरे बेटे बहराम खां ने 13 नवंबर 1240 ई को रजिया और उसके पति की कैथल में हत्या कर दी