भारत के चेरापूंजी में सबसे ज्यादा बारिश होती है

चेरापूंजी को सोहरा और चुर्रा भी कहा जाता है

इसका मतलब होता है संतरों की भूमि

यह मेघालय की राजधानी शिलांग के खासी हिल्स में स्थित है

इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश के लिए यहां की भौगोलिक स्थितियां जिम्मेदार हैं

चेरापूंजी 4869 फुट की ऊंचाई पर खासी हिल्स के दक्षिणी पठार पर स्थित है

जहां मानसूनी हवाओं का हर समय जोर बना रहता है

यहां पूर्वोत्तर और दक्षिण पश्चिमी मानसून की हवाएं आती हैं

जिसकी वजह से हर समय मानसून रहता है

सर्दी के मौसम में ब्रह्मपुत्र की तरफ से आने वाली पूर्वोत्तर हवाएं भी बारिश का एक कारण हैं

यहां घूमने के लिए मार्च से मई और जून से सितंबर का समय अच्छा है