दिल्ली में ऐसे कई मकबरें हैं जिनकी खूबसूरती देख आप हैरान रह जाएंगे

क्योंकि सुल्तानों का मकबरा बहुत खास होता है

ऐसे में गुलाम वंश के संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक के दामाद इल्तुमिश का मकबरा बिना छत का है

कहा जाता है कि छत बनाई गई थी, लेकिन छत टिक नहीं पाई थी

कुछ सालों बाद फिर से मकबरे की छत बनाई गई, लेकिन वह भी गिर गई

इल्तुमिश दिल्ली को खूबसूरत बनाने के लिए भी जाने जाते हैं

इल्तुमिश का मकबरा कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में मौजूद है

सन् 1235 में सुल्तान एक युद्ध के दौरान बुरी तरह बीमार पड़ गया

इल्तुमिश अपने अंतिम समय में अपनी बेटी रजिया को दिल्ली का शासक घोषित किया था

काफी विरोध के बाद रजिया दिल्ली की पहली महिला सुल्तान बनी थीं

सन् 1236 में इल्तुमिश की मौत हो गई