रश्मिका मंदाना इन दिनों एनिमल फिल्म को लेकर चर्चा में हैं

रश्मिका प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं

खबरों कि मानें तो रश्मिका इन दिनों विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं

हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कफी कंफर्म नहीं किया है

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रक्षित शेट्टी के संग भी एक्ट्रेस रिलेशनशिप में रह चुकी हैं

2017 में दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन 2018 में सगाई टूट गई

रिश्ता टूटने के बाद भी रश्मिका और अक्षित टच में है

हाल ही में रक्षित ने रश्मिका की तारीफ भी की थी

उन्होंने कहा था कि रश्मिका बड़ा सपना लेकर इंडस्ट्री में आई थीं

रक्षित ने कहा हमें रश्मिका के अचीवमेंट में उनकी पीठ थपथपानी चाहिए