स्टार प्लस के पॉपुलर शो पांड्या स्टोर में रोहित चंदेल की एंट्री होने जा रही है

शो की स्टोरी में बड़े बदलाव के चलते स्टार कास्ट में भी चेंज देखने को मिलने वाला है

पांड्या स्टोर सीरियल में एक जेनेरेशन लीप दिखाई देने वाला है

वहीं, हैंडसम मैन रोहित चंदेल को सीरियल में लीड रोल के लिए चुना गया है

मेकर्स ने सीरियल में दिखाए जा रहे लीप को लेकर प्रोमो भी जारी कर दिया है

लेकिन, अभी शो में रोहित के रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है

वहीं, शो के पुराने किरदारों में से केवल कृतिका देसाई ही नजर आएंगीं

रोहित, चंद्रगुप्त मौर्य और ये उन दिनों की बात है जैसे सीरियल में भी काम कर चुके हैं

इसके अलावा शक्ति-अस्तित्व के एहसास की सीरियल में भी रोहित नजर आए थे

इस सीरियल में लीप के बाद का सफर 25 जुलाई से दिखाया जाएगा