टीवी सीरियल अनुपमा में एक नया मोड़ आने वाला है

क्योंकि अनुज कपाड़िया और अनुपमा की मुलाकात होने जा रही है

अनुज-अनुपमा की मुलाकात श्रुति के बर्थडे वाले दिन होने वाले दिन होने जा रही है

आध्या ने श्रुति के बर्थडे के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है

वहीं, इस सरप्राइज बर्थडे प्लान में आध्या ने अनुज कपाड़िया को भी शामिल कर लिया है

अनुपमा, अनुज से बात करने के लिए फोन मिलाती है

वहीं, अनुज भी अनुपमा का फोन कॉल देखकर काफी खुश हो जाता है

आध्या के मना करने के बाद भी अनुज , अनुपमा से बात करते है

बात पूरी होने के बाद भी दोनों में से कोई भी फोन काट नहीं पाता

इसके बाद अनुपमा, अनुज से मिलने के लिए पूछती है