इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं

एक्ट्रेस लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग मार्च में शादी करेंगी

हाल ही में एक्ट्रेस की शादी के वेडिंग कार्ड की फोटोज सामने आई है

इन दिनों सुरभि अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हैं , उनकी शादी जयपुर में लैविश सेरेमनी में होगी

सुरभि चंदना की शादी मार्च में होने वाली है , शादी जयपुर में होगी

सुरभि अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं , उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसकी अनाउंसमेंट की थी

हाल ही में सुरभि ने प्री-ब्राइडल फोटोशूट कराया था , जो कि पुरानी दिल्ली की गलियों में हुआ था

सोशल मीडिया पर उनका ये फोटोशूट काफी चर्चा में बना हुआ है

काम की बात करें तो सुरभि संजीवनी 2 और नागिन जैसे शोज भी कर चुकी हैं

वहीं इस कपल के वेडिंग कार्ड की बात करें तो उसमें नजर आता है कि सुरभि-करण 2010 से साथ हैं

इस वेडिंग कार्ड की खास बात ये है कि इसे डिजिटली तैयार किया गया है