कुल्फी कुमार बाजेवाला फेम आकृति शर्मा को काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है

आकृति ने महज छह साल की में कुल्फी कुमार बाजेवाला में कुल्फी की भूमिका निभाई थी

कुल्फी शो के मिलने से पहले आकृति ने कई ऑडिशन दिए थे

हालांकि आकृति को हर ऑडिशन में रिजेक्शन का सामना करना पड़ता था

आकृति को जब कुल्फी के लिए सिलेक्ट किया गया था वो दिल्ली में रहती थीं

वहीं से आकृति ने ऑडिशन दिया था और फिर उनकी मम्मी के पास सिलेक्शन का कॉल आया था

आकृति कहती हैं कि मेरे उम्र के जो भी कलाकार हैं उन्हें सिलेक्शन ना होने पर घबराना नहीं चाहिए

आकृति कहती हैं कि अगर आप किसी चीज के लिए सिलेक्ट नहीं होते तो उससे आपको अपनी कमी का पता चलता है

आकृति कहती हैं कि हमें अपनी कमी को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए

आकृति ने बताया कि ऑडिशन से रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने अपनी कमी को पहचाना