शिव्या पठानिया टीवी का पॉपुलर नाम है, लेकिन उन्हें भी कास्टिंग काउच के दर्द से गुजरना पड़ा है



शिव्या ने ज्यादातर धार्मिक सीरियल में काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस के खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया



शिव्या का पहला शो हमसफर्स था, शो के बंद होने के बाद उन्हें 8 महीने तक काम नहीं मिला



इसी दौरान शिव्या से काम के बदले रिलेशन बनाने की डिमांड हुई थी



शिव्या एक ऑडीशन के लिए सांताक्रूज गईं जोकि काफी छोटे ऐड के लिए था



शिव्या वहां पहुंची तो देखा कि एक कमरे में प्रोड्यूसर बैठा हुआ था



उस शख्स ने शिव्या से कहा कि बड़े सेलिब्रिटी संग एक ऐड में काम करना है तो मेरे साथ कॉम्प्रोमाइज करो



शिव्या ने बताया कि उसके लैपटॉप पर भजन चल रहा था



शिव्या ने कहा कि आपको शर्म नहीं आती भजन सुन रहे हो और ऐसी बातें बोल रहे हो



शिव्या वहां से चली गईं और इस घटना के बारे में अपने दोस्तों को बताया