श्रेनु पारिख की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें



श्रेनु पारिख का जन्म 11 नवंबर को 1989 में हुआ था



श्रेनु ने अपनी स्कूली पढ़ाई नवार्चन विद्या विद्यालय से की



श्रेनु ने उसके बूाद महाराज सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा में एडिशन लिया



इस कॉलेज से श्रेनु ने बैचलर ऑफ फार्मा की डिग्री हासिल की



श्रेनु ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में स्टार प्लस के शो गुलाल से की थी



श्रेनु को पॉपुलैरिटी मिली इस प्यार को क्या नाम दूं..एक बार फिर में आस्था की भूमिका निभाकर



श्रेनु ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत थोड़ी-थोड़ी सी मनमानी से की थी



श्रेनु गुजराती म्यूजिकल ड्रामा लैंबो रास्टू में नजर आ चुकी हैं



2007 में श्रेनु ने मिस यूनिवर्सिटी का खिताब जीता था और 2008 में मिस वडोदरा कॉम्पटीशन में दूसरी रनर-अप रहीं