कुछ यूं शुरू हुई थी कपिल शर्मा और गिन्नी की लव स्टोरी



कपिल और गिन्नी की शादी बहुत ही मुश्किलों के बाद हुई थी



कपिल की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण गिन्नी के पिता इस शादी के खिलाफ थे



गिन्नी पंजाब की एक अपर क्लास फैमिली से थीं तो कपिल मिडिल क्लास फैमिली में बड़े हुए हैं



कपिल और गिन्नी एक दूसरे से पहली बार कॉलेज के दिनों में मिले थे



गिन्नी कपिल की जूनियर थीं और दोनों साथ थिएटर किया करते थे
इस दौरान गिन्नी कपिल को पसंद करने लगीं


कपिल ने गिन्नी से कहा-
आप जिस कार से आती हैं उसकी कीमत मेरे पूरे परिवार की कीमत से ज्यादा...
दोनों का बैकग्राउंड ही रिश्ते के बीच में आ रहा था

हालांकि, गिन्नी ने उम्मीद नहीं छोड़ी
कपिल को जब पहचान मिली तो उनकी मां गिन्नी के घर रिश्ता लेकर गई थीं


सभी मुश्किलें पार कर दोनों ने आखिरकार 12 दिसंबर, 2018 को शादी कर ली



आज कपल के दो प्यारे बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी