1 किलो सोना और सात किलो चांदी, देखें- कैसी हैं रामलला की चरण पादुकाएं



ये चरण पादुकाएं मुस्लिम आर्टिस्ट ने रामलला के लिए तैयार की हैं



चरण पादुकाएं 1 किलो सोना और 7 किलों चांदी से बनाई गई हैं



जिसकी कुल कीमत 68 लाख रुपये है



इन्हें स्वर्ण शिल्पकार इकबाल सक्का ने बनाया है



ये चरण पादुकाएं इकबाल राम मंदिर को भेंट करेंगे



इकबाल ने बताया कि कलाकार का धर्म नहीं होता



उन्होंने कहा कि ये अयोध्या में बन रहें राम मंदिर में विराजित की जाएगी



रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नए साल में 22 जनवरी को होगी



जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं