स्पेस में मिले टमाटर की कैसी है हालत, नासा ने शेयर की तस्वीर



स्पेस में 8 महीने पहले दो टमाटर खो गए थे



NASA ने हाल ही में टमाटर की एक दिलचस्प तस्वीर साझा की है



ये टमाटर नासा साइंटिस्ट फ्रै़क रुबियो के एक्सपेरिमेंट के दौरान खो गए थे



इस पर मजाक भी बनाया गया था कि रुबियो ने टमाटर खा लिए होंगे



हाल ही में ISS क्रू को खोये हुए टमाटर वापस मिल गए



ये खोये हुए टमाटर एक प्लास्टिक बैग मे मिले



टमाटर काफी सूखे और पिचके हुए दिखाई पड़ रहे हैं



चौंकाने वाली बात है कि इन टमाटर में माइक्रोबियल और फंगल ग्रोथ का नामो निशान नहीं है



इन सभी बातों की जानकारी नासा ने दी