दुनिया का तीसरा खुंखार डॉन है दाऊद इब्राहिम



दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड डॉन है



दाऊद साल 1993 में हुए मुंबई बम विस्फोट का मास्टरमांइड भी है



2011 में फ़ोर्ब्स इंडिया ने एक लिस्ट जारी की थी



जिसमें दुनिया के 10 सबसे खुंखार क्रिमिनल शामिल थे



लिस्ट में तीसरा नाम दाऊद इब्राहिम का था



दाऊद नशीले पदार्थों से हत्या तक सभी क्राइम में शामिल है



रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद अभी पाकिस्तान में है



जहां उसका संबंध एक शक्तिशाली खुफिया एजेंसी से है



हालांकि पाकिस्तानी सरकार इस बात से इनकार करती आई है