कई वर्षों के इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण



अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस वर्ष



22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.



राम मंदिर को भव्य बनाने के लिए मंदिर में



इस्तेमाल होने वाली हर वस्तु सुर्खियों में हैं.



मंदिर में लगने वाला घंटा बहुत ही नायब है, जिसे



रामेश्वर में तैयार करके अयोध्या लाया गया है.



घंटे की लंबाई 4 फीट और 3.9 फीट है.



इसका वजन लगभग 2100 किलो है.



घंटे की आवाज लगभग 10 किलोमीटर तक सुनाई देगी.