मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन चिंताग्रस्त रहने वाला है.



आपके परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से



पैर पसारे हुए थी, तो वह फिर से बढ़ सकती है, जो आपको परेशान करेगी.



आपको चिंता रहने के कारण आपका किसी काम में मन नहीं लगेगा और



यदि कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती हुई,



तो इसके लिए आपको पछतावा होगा.



जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य



आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है.



विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.