मेष राशि-
परिवार में आपकी बहुत ही अधिक बदनामी हो सकती है.


वृषभ राशि-
कल आपकी कपड़ों की बिक्री बहुत अधिक हो सकती है.


मिथुन राशि-
आप अपने जीवन साथी से किसी भी प्रकार का मतभेद ना करें.


कर्क राशि-
मन लगाकर मेहनत करेंगे तो आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी.


सिंह राशि-
क्रोध के कारण आप का कोई बनता हुआ कार्य भी बिगड़ सकता है.


कन्या राशि-
युवा जातकों में क्रोध व तनाव के कारण थोड़ी सी थकान हो सकती है.


तुला राशि-
आप अपने दफ्तर में अपने अधिकारियों की बातों को ध्यान से सुनें.


वृश्चिक राशि-
अपनी पुरानी गलती को दोबारा से ना दोहराएं.


धनु राशि-
कल समाज के भलाई के लिए बहुत कार्य करने होंगे.


मकर राशि-
कल आपका आपके मित्रों के साथ बहुत अच्छा समय बीतेगा.


कुंभ राशि-
आप अपने सहकर्मियों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें.


मीन राशि-
अपने लिए अच्छे नए अवसर की तलाश करेंगे. कामयाबी अवश्य मिलेगी.