अलवर शहर के बीचों-बीच स्थित कटला में हर रविवार को संडे बाजार लगता है



यहां घरेलू सामान सस्ती कीमतों पर मिलता है जिससे लोग हर हफ्ते यहां खरीदारी के लिए आते हैं



त्योहारों के दौरान संडे बाजार में इतनी भीड़ होती है कि पैरों रखने की जगह भी नहीं मिलती



इस बाजार में बर्तन, बाल्टी, मग, किचन का सामान, कपड़े और अन्य घरेलू चीजें मिलती हैं



संडे बाजार की सबसे खास बात यह है कि यहां हर सामान सस्ते दामों पर मिलता है



अलवर के आसपास के गांवों से भी लोग यहां सामान खरीदने आते हैं



कई छोटे व्यापारी दिल्ली से सामान लाकर यहां बेचते हैं



यहां घर की सजावट के लिए भी कई चीजें मिलती हैं



संडे बाजार का क्षेत्र लगभग एक एकड़ में फैला हुआ है और यहां 150 से ज्यादा दुकानें हैं



अलवर का संडे बाजार न केवल शहरवालों, बल्कि आसपास के गांववालों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र है.