जयपुर के चारदीवारी बाजार में हर नुक्कड़ पर स्वादिष्ट खाने की खुशबू आती है



यहां के बाजारों में शॉपिंग करते हुए लोग चाट का आनंद भी लेते हैं



रामचंद्र चाट भंडार, छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़ के बीच स्थित है और यहाँ छोले टिक्की के लिए भारी भीड़ रहती है



यहां की छोले टिक्की लखनऊ की चाट को भी मात देती है



दुकान पर दही बड़े, पपड़ी चाट और सैंडविच जैसे और भी स्वादिष्ट आइटम मिलते हैं



सभी चाट आइटम 40 रुपये प्लेट में दिए जाते हैं



रामचंद्र चाट भंडार की चाट जयपुर में सबसे ज्यादा फेमस है



यहां के चाट का स्वाद लखनवी अंदाज में बनाया जाता है



त्यौहारों के समय यहां सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रहती है



पास में रामचंद्र जूस भंडार भी है जहां ताजे फलों के जूस की भी भारी डिमांड है.