जयपुर में स्ट्रीट फूड के शौकिनों के लिए गोपी कचौड़ी वाले की दुकान एक लोकप्रिय जगह है



यह दुकान छोटी चौपड़ पर स्थित है और यहां पर कचौड़ी और समोसे का स्वाद काफी प्रसिद्ध है



यहां की कचौड़ी और समोसे को खास मसालों से तैयार किया जाता है



दुकान में चाय के साथ कचौड़ी और समोसे का स्वाद दोगुना हो जाता है



यहां पर तीन तरह की स्पेशल चटनियां लहसुन, मीठी और मिर्ची की तीखी चटनी मिलती हैं



सादा समोसा 15 रुपए में और पनीर-पुदीने का समोसा 25 रुपए में मिलता है



रोजाना 2 से 3 हज़ार कचौड़ी और समोसे बिकते हैं जबकि त्योहारों के दौरान यह संख्या बढ़कर 5 हजार तक पहुंच जाती है



गोपी कचौड़ी की दुकान सुबह से शाम तक लोगों से भरी रहती है



यह दुकान जयपुर के स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है



जयपुर की गुलाबी नगरी में यह दुकान खाने के शौकिनों के लिए एक बेहतरीन स्थान है.