राजस्थान को राजाओं की भूमि और रजवाड़ों की धरती कही जाती है

यहां के भव्य राजमहल वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूने हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं, पाकिस्तान से राजस्थान के कौन से पांच जिले लगते हैं

वहीं ये सोचा है आपने कभी कि आखिर लोग पाकिस्तान से यहां आ कैसे जाते हैं

आइए बताते हैं इसके बारे में

राजस्थान की 1070 किमी की सीमा पाकिस्तान से लगती है

राजस्थान के पहले सिर्फ चार जिले पाकिस्तान की सीमा से लगते थे

ये चार जिले हैं जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और गंगानगर हैं

लेकिन अब एक नया जिला अनुपगढ़ बन गया है

ये पांचवा जिला है जो पाकिस्तान की सीमा से लगता है